ClickAdsFly क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं ? पाइये पूरी जानकारी पेमेंट प्रूफ के साथ।

best paying URL Shortener Of 2019
दोस्तों ClickAdsFLy एक यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट है जो लोगो को अपने यूआरएलस को छोटा करने व उन्हें शेयर करने के लिए पैसा देती है। इस कंपनी के साथ काम करना बहुत ही आसान है और साथ ही इससे पैसे कामना भी काफी आसान है।

अगर आप पैसे देने वाली यूआरएल शॉर्टनरस के बारे में नहीं जानते है तो मै आपको संछेप में इसकी जानकारी दे देता हूँ। यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइटस से पैसे कमाना बहुत ही आसान होता है आपको बस अपने यूआरएलस को इनके टूल से छोटा करना होता और फिर उन यूआरएलस को इंटरनेट पर कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किये हुए यूआरएल को क्लिक करता है तब आपको कुछ पैसा मिलता है।  है न यह आसान तरीका ?

तो दोस्तों चलिए हम अपने लेख के विषय पर वापस आ जाते हैं।

ClickAdsFly एक अंतराष्ट्रीय सेवा है इसलिए इसे किसी भी देश के व्यक्ति ज्वाइन कर सकते हैं व इससे पैसे कमा सकते है। यह सेवा भारतीय लोगो को और भी अच्छी सुविधाएं मुहैया कराती है जैसे की बैंक में सीधा पैसा पहुँचाना बिना किसी मीडिएटर के।

ClickAdsFly पर कैसे ज्वाइन करें ?

दोस्तों ClickAdsFly को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और एक छोटा सा signup फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के लिए आपके पास एक ईमेल ID होना अनिवार्य है।

इसका signup फॉर्म आपसे केवल ईमेल id , एक username और एक नए पासवर्ड की माँग करता है। जब आप यह सब डिटेल्स डाल करके सबमिट का बटन दबाते हैं आपका अकाउंट बन जाता है जिसके तुरंत बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है व अपने यूआरएलस को छोटा करके उनसे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

ClickAdsFly को ज्वाइन करने के लिए आप नीचे दिए हुए SIGNUP BUTTON का इस्तेमाल कर सकतें हैं।

http://bit.ly/visitclickadsfly

आप ClickAdsFly से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

ClickAdsFly से आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते है। इससे पैसा कमाने में कोई उप्पर लिमिट नहीं है। आपके शेयर किये हुए लिंक्स पर जितने ज्यादा क्लिक्स आते हैं आप उतना ही ज्यादा पैसा कमाते है। साथ ही आपकी कमाई हुई राशि इस बात पर भी निर्भर करती है की किस देश का व्यक्ति आपके यूआरएलस को क्लिक कर रहा है।

ClickAdsFly आपको कितना पैसा देती है और इसके पैसे देने का तरीका क्या है ?

दोस्तों ClickAdsFly एक सी.पी.एम. मॉडल पे काम करती है जो की विज्ञापन की दुनिया का एक बहुत ही प्रसिद्ध तरीका है लोगो को पैसे देने का। इसके मुताबिक आपके यूआरएलस पर हर 1000 व्यूज पर आपको कुछ फिक्स्ड धनराशि दी जाती है।

यह कंपनी कुछ देशो के लिए तो बहुत ही अधिक पैसा देती है जबकि कुछ देशो के लिए यह एवरेज अमाउंट पे करती है। इसके payout rates की जानकारी आप इसके payout rates पेज पर पा सकतें हैं। ClickAdsFly अधिकतम $20 पे करती है प्रति 1000 व्यूज के लिए जबकि इसका न्यूनतम पेमेंट $3 प्रति 1000 व्यूज है।

ClickAdsFly से पैसे कैसे प्राप्त करें ?

दोस्तों ClickAdsFly से अपने बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करना बहुत ही आसान है। ClickAdsFly से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट में $5 अर्जित करना अनिवार्य है। एक बार जब आप अपने अकाउंट में $5 कमा लेते हैं तब आप अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।

अपने पैसे निकालने के लिए आप इनमे से किसी भी माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं - PayPal, Paytm, BHIM UPI, Google Pay and Bank Transfer.

आपका पैसा कितने दिनों में आपके अकाउंट में आ जाता है ?

दोस्तों जब भी आप ClickAdsFly पे अपने पैसे को निकलने के लिए withdraw का बटन दबा के पेमेंट request करते है तो आपके पेमेंट request के 4 दिनों के अंदर आपके पैसो का भुगतान कर दिया जाता है। है न यह काफी तेज़ ?

ClickAdsFly का पेमेंट प्रूफ:

दोस्तों हम जल्द ही इस यूआरएल शॉर्टनर का पेमेंट प्रूफ अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। अगर आप इस यूआरएल शॉर्टनर से payment रिसीव कर चुके है तो आप अपना पेमेंट प्रूफ हमारे साथ शेयर कर सकते है। इस वेबसाइट का पेमेंट प्रूफ देखने के लिए आप इस पेज को बुकमार्क कर सकते है क्यूँकी हम अपनी वेबसाइट पर लगातार पेमेंट प्रूफ्स अपलोड करते रहते है।

क्या आप ClickAdsFly को ज्वाइन करना चाहतें हैं ? अगर हाँ तो आप नीचे दिए हुए SignUP बटन को दबा सकते हैं। 

http://bit.ly/visitclickadsfly

कुछ और लेख जिन्हे आप जरूर पसंद करेंगे :
best paying URL Shortener Of 2019

Comments

Premium Flexible Related Post Widget for Blogger – Blogspot