5 आसान तरीके ADF.LY से पैसे कमाने के। जो कोई आपको नहीं बताएगा।

best paying URL Shortener Of 2019
दोस्तों आप सभी ने Adf.ly का नाम तो सुना ही होगा। यह एक बहुत ही प्रसिद्ध यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट है जो लोगो को अपने यूआरएलस को छोटा करके शेयर करने का पैसा देती है। मेरे जिन दोस्तों को यह नहीं पता है की Adf.ly क्या है या इससे पैसे कैसे कमाते है वह नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मैंने अपने इस लेख में Adf.ly के बारे में संपूर्ण जानकारी दी हुई है तो इसे एक बार जरूर पढ़ें।
तो दोस्तो अपने विषय पर वापस आते है।

दोस्तों कुछ लोग Adf.ly से बहुत सारा पैसा कमाते है जबकि कुछ लोग Adf.ly से पैसा कमाना काफी मुश्किल समझते है। यहाँ तक की कुछ लोग ऎसे भी हैं जो ये सोचते है की Adf.ly से पैसा कमाना नामुमकिन है। मै ऎसे सभी मित्रों को कहना चाहूँगा की अगर Adf.ly से पैसा कमाना इतना मुश्किल होता या नामुमकिन होता तो लोगो ने सालों पहले ही इसे इस्तेमाल करना बंद कर दिया होता।

साथ ही आप विभिन्न वेबसाइटस पर Adf.ly से पैसे कमाने के लाखों प्रमाण पा सकते है। कुछ प्रमाण तो मैंने स्वयं अपनी वेबसाइट पे अपलोड किये हुए है जो आप Adf.ly के रिव्यु व इसके बारे में जानकारी वाले हिंदी पोस्ट में देख सकते है।

तो दोस्तों मै बस इतना कहना चाहता हूँ की Adf.ly से पैसा कमाना संभव है और लाखो लोग आज भी इससे हर माह में अच्छा रेवेनुए जेनेरेट कर रहें हैं।

दोस्तों मेरा मानना है की Adf.ly से पैसा कमाना आसान है और यह सेवा उन सभी मित्रों के लिए बहुत ही अच्छी है जो ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में नए है। मै ऎसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूँकि जब मै इस छेत्र में नया था तब मैंने Adf.ly को इस्तेमाल किया था और इससे पैसे कमाने में सफलता भी पायी थी। तब दोस्तों Adf.ly या इसकी तरह की दूसरी सेवाओं से पैसा कमाना काफी आसान था हालाँकि अब जैसे जैसे इंटरनेट और विज्ञापन मार्केट आगे बढ़ रहा है इन सुविधाओं से पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन अगर आप मेरे बताये हुए कुछ आसान तरीको को अपनाएंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।

मेरे बताये हुए तरीके सालो से इस्तेमाल में लिए जा रहें हैं और हज़ारो लाखो लोग इन तरीको का इस्तेमाल करके आज काफी अच्छा पैसा कमा रहें हैं।

तो चलिए इन 5 आसान तरीको के बारे में बात कर लेते है।

5 आसान तरीके ADF.LY से पैसे कमाने के।

वेबसाइट के जरिये :

दोस्तों अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप Adf.ly से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। जिस चीज की आपको जरूरत होगी वह है एक सही टॉपिक चुनने की।

दोस्तों आज के समय में वेबसाइट बनाना काफी आसान है आप कभी भी अपनी वेबसाइट ब्लॉगर या वर्डप्रेस के जरिये आसानी से बना सकते है वो भी एकदम मुफ्त में। जैसे की मेरा यह ब्लॉग। यह ब्लॉग भी पूरी तरह मुफ्त है और मैंने इसे ब्लॉगर पर बनाया है।

तो दोस्तों अगर आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप Adf.ly से काफी अच्छी कमाई कर सकते है। जैसा की आप जानते है लोगो को मुफ्त में चीजे पाना पसंद होता है तो आपको ऐसी एक वेबसाइट बनानी होगी जहाँ आप कुछ चीज शेयर करे जिसे लोग पाना चाहते हों, जैसे कि एक सॉफ्टवेयर या ऍप प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट।

तो अगर आप इस तरह की वेबसाइट बनाते हैं तो आसानी से आपकी वेबसाइट पे काफी सारे लोग आने लगेंगे क्यूँकि उन्हें फ्री में अच्छे सॉफ्टवर्स चाहिए होंगे। आप लोगो की इस आकांछा का फायदा उठा सकते है और अपने हर डाउनलोड लिंक को Adf.ly के यूआरएल शॉर्टनर से शार्ट करके अपनी वेबसाइट पर शेयर कर सकते है। तो जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा प्रोवाइड किये हुए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहेगा तो अदफ.लय उसे पहले कुछ विज्ञापन दिखाएगी फिर उसे डाउनलोड पेज पे पहुँचा देगी जहाँ से वह उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सके।

दोस्तों लोग अच्छी चीजें पाने के लिए 5 -10 सेकण्ड्स के विज्ञापनों को देखने का बुरा नहीं मानते। इस तरह आप भी पैसा कमा लेते हैं और आपकी वेबसाइट पर आने वाले व्यक्ति को भी सॉफ्टवेयर मिल जाता है।

दोस्तों मैंने सॉफ्टवेयर प्रदान करने वाली वेबसाइट का एक उदाहरण दिया है आप इस प्रकार की कोई भी वेबसाइट बना सकते है जहाँ आप डाउनलोड वाली चीजे प्रदान करते हों। शुरू में दोस्तों हो सकता है यह तरीका आपको थोड़ा बोरिंग या समय लेने वाला लगे लेकिन एक बार जब आप चीजे सीख जाते हो तो चीजें आपके लिए आसान हो जाती हैं। साथ ही जब आपकी बनायी वेबसाइट पैसा कमाने लगती है तो आपको भी उसपर काम करने में मजा आने लगता है।

मेरे विचार में यह तरीका सबसे अच्छा तरीका है। हालाँकि अगर आपको यह तरीका पसंद नहीं आया तो आप दूसरे तरीको को भी ट्राई कर सकते हैं।

मैसेंजर्स के जरिये :

दोस्तों आजकल जमाना फेसबुक , व्हाट्सप्प , टेलीग्राम का है तो क्यों न इन सेवाओं का फायदा उठाया जाये। दोस्तों ये तरीका थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन यह तरीका कॉलेज छात्रों या उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जिनके काफी सारे मित्र हैं।

तो दोस्तों इस तरीके में आपको करना ये होता है की आपको एक मैसेंजर पर ग्रुप बनाना होगा जहाँ आप और आपके मित्र एक दूसरे द्वारा शेयर किये हुए लिंक्स को क्लिक करें। अगर आप ग्रुप नहीं बनाना चाहते तो आप दूसरे लोगो के ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकते हैं जो ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में हों।

इस तरह के ग्रुप्स में लोग एक दूसरे के लिंक्स को क्लिक करते है जिससे सबका फायदा होता है। लेकिन मै यहाँ सभी को एक राय देना चाहूँगा कि आप लोग मैसेंजर ग्रुप्स में डायरेक्ट शार्ट किये हुए लिंक्स को शेयर न करे।

अगर आपके लिए यह संभव हो कि आप एक ब्लॉग बना सके जो कि आप मिनटों में बना सकते हैं फिर उसपर शार्ट किये हुए लिंक्स को शेयर करें और फिर उन पेजेज को ग्रुप में शेयर करे। इससे होगा ये कि कुछ मेसेंजर्स जो यूआरएल शॉर्टेनेर्स द्वारा शार्ट किये हुए लिंक्स को पसंद नहीं करते हैं आपके अकाउंट को बैन नहीं करेंगे।

मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को यह तरीका अच्छा लगा होगा। अगर नहीं लगा तो कोई बात नहीं आप लोग अगले तरीके की तरफ बढ़ सकते हैं।

फ़ोरम्स के जरिये :

दोस्तों ऑनलाइन फ़ोरम्स एक बहुत ही अच्छा सोर्स है Adf.ly से पैसे कमाने का। जिन मित्रों को ये नहीं पता है कि फ़ोरम्स होते क्या हैं उन्हें मै बता देना चाहता हूँ कि ऑनलाइन फ़ोरम्स ऎसी वेबसाइटस होतीं हैं जहाँ लोग एक दसूरे से सवाल जवाब या अलग अलग टॉपिक्स पे बाते करते हैं।

चलिए आपको एक उदहारण देता हूँ। एक बहुत ही विख्यात फोरम है जिसका नाम डिजिटल पॉइंट है। इस फोरम पे लोग ब्लॉग्गिंग और वेबसाइटस से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बातें करते हैं। इस फोरम पे हज़ारो की तादात में लोग जुड़े हुए हैं। ऐसा ही एक फोरम है क्वोरा यह भी बहुत ही विख्यात फोरम है और आप सभी लोग इसके बारे में जानते होंगे।

दोस्तों अपने इस पैसे कमाने के तरीके के हिसाब से मै इन फ़ोरम्स को दो भागो में बाँटना चाहूंगा।
  1. पैसा कमाने सम्बन्धी फ़ोरम्स 
  2. अन्य प्रकार के फ़ोरम्स 
तो चलिए पहले बात कर लेते है पैसे कमाने से सम्बंधित फ़ोरम्स की।

पैसे कमाने से सम्बंधित फ़ोरम्स :

दोस्तों इंटरनेट पर पैसे कमाने से सम्बंधित हज़ारों फ्रॉमस उपलब्ध हैं जिनका आप Adf.ly से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों क्यूँकि इस तरह के फ़ोरम्स पे वो ही लोग ज्वाइन करते है जो लोग इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते है तो आप वहाँ अपने लिंक्स शेयर कर सकते हैं और वहाँ मौजूद दूसरे लोगो को उन्हें क्लिक करने के लिए बोल सकते।

इस तरह के कई फ़ोरम्स आपको अपने लिंक्स शेयर करने देंगे साथ ही वहाँ आपके कई दोस्त भी बनेंगे जो आपके लिंक्स को क्लिक करेंगे और बदले में वो भी आपसे उसी तरह का कुछ काम लेंगे। इस तरह आप एक दूसरे की पैसे कमाने में मदद कर पाएँगे।

अन्य प्रकार के फ़ोरम्स :

दोस्तों इस तरह के फ़ोरम्स पे अपने शार्ट किये हुए लिंक्स को शेयर करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आप वहां पर भी अपने लिंक्स शेयर कर सकतें है बस आप एक अच्छी नीति की जरूरत होगी। इस तरह के फ़ोरम्स पर पहले तो आप लोगो के सवालो के जवाब दे और जब आप वहाँ थोड़ा समय बिता लें तो अपने जवाबो में शार्ट लिंक्स का इस्तेमाल करे। अगर आपको वहां कोई नहीं रोकता है तब तो सब ठीक है लेकिन अगर आपको रोका जाता है तो आप दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

अगर दोस्तों आपको इस प्रकार के फ़ोरम्स लिंक्स शेयर नहीं करने दे रहे हैं तो आप मेरा ये दूसरा तरीक इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों कई फ़ोरम्स ऐसे होते हैं जो आपको अपने पोस्ट्स या जवाबो के नीचे एक सिग्नेचर लगाने देते है लेकिन वो ऐसा तब ही करते है जब आपने उनके फोरम पर कुछ समय बिता लिया हो और कुछ अच्छे पोस्ट भी किये हों।

दोस्तों हर फोरम में अलग अलग नियम होते हैं और उनके अनुसार वो आपको अपना सिग्नेचर लगाने देते है। तो दोस्तों इस तरह के फ़ोरम्स पे आप अपना सिग्नेचर लगाने की कोशिश करे। एक बार अगर आपको सिग्नेचर लगाने की अनुमति मिल गयी तो आप उसमे अपना शार्ट किया हुआ लिंक लगा सकते है। यह सिग्नेचर आपके हर एक सवाल व जवाब के नीचे दिखाई देगा।

अगर दोस्तों आपको सिग्नेचर लगाने की अनुमति मिल जाती है तो उसमे कोई आकर्षक लाइन लिखे और उस लाइन में अपना  शार्ट किया हुआ लिंक लगाए। आप इस तरह की आकर्षक लाइन्स का इस्तेमाल कर सकते है जैसे जानिए हर माह ऑनलाइन 20000 रूपए कैसे कमाए इत्यादि। दोस्तों आप विभिन्न तरह के आकर्षक वाक्यों का प्रयोग कर सकते है।

इसके अलावा भी सिग्नेचर का एक और फायदा होता है - सिग्नेचर्स के जरिये आप लोगो को अपनी वेबसाइट पर भी ला सकते है जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ेगा और दूसरे प्रकार के विज्ञापनों से आमदनी भी।

बंद पड़ी वेबसाइटस के जरिये :

दोस्तों इंटरनेट एक वेबसाइटस का समुद्र है जहाँ लाखो करोड़ो लोग रोजाना वेबसाइट बनाते है और उनमे से ज्यादातर लोग सिर्फ कुछ दिनों तक ही अपनी वेबसाइटस पे काम करते है उसके बाद उन्हें वो ऐसे ही छोड़ देतें हैं। लेकिन इस तरह की छोड़ी हुई वेबसाइटस के कुछ पोस्ट अक्सर गूगल के पहले पेज पर रैंक कर रहे होते है जिससे इनमे काफी सारे लोग आते है।

दोस्तों इन वेबसाइटस पर आपको कमेंट में अपने शार्ट किये हुए लिंक्स डालने है और ध्यान रखे अपने लिंक्स के साथ कुछ आकर्षक लाइन जरूर लिखे जिससे लोग उस लिंक को क्लिक करने के लिए आकर्षित हों। आप रोज 10 से 15 वेबसाइटस पर कमेंट करे इससे महीने के अंत तक आपके लिंक्स 300 से अधिक वेबसाइटस पर होंगे जहाँ से आपके लिंक्स पर अक्सर क्लिक्स होते रहेंगे।

बस आपको इस तरीके को लगातार इस्तेमाल करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके लिंक्स को क्लिक कर सकें और आपको अच्छी आमदनी हो सके।

सोशल मीडिया वेबसाइटस के जरिये :

सोशल मीडिया वेबसाइटस ट्रैफिक का एक अपार श्रोत है जहाँ से आप जितने चाहे उतने लोगो तक पहुँच सकते हैं। सोशल मीडिया वेबसाइटस पर हर तरह के लोग आते हैं और वो कोई भी लिंक क्लिक कर सकते हैं अगर उन्हें वो उनके मतलब का लगता है। तो दोस्तों सोशल मीडिया वेबसाइटस से भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों मै दूसरे लोगो की तरह आपसे ये बिलकुल नहीं कहूँगा की आप लिंक्स को शार्ट करें और सीधे जाके उन्हें सोशल मीडिया वेबसाइटस पर शेयर कर दे। दोस्तों ये तरीका आज से कई सालो पहले काम करता था लेकिन अब नहीं। सोशल मीडिया वेबसाइटस आजकल इस तरह के लिंक्स को शेयर करना पसंद नहीं करतीं हैं इसलिए मै आपको अपने लिंक्स को डायरेक्ट सोशल मीडिया वेबसाइटस पर शेयर करने की सलाह नहीं दूंगा।

ऎसा करने पर आपका सोशल मीडिया अकाउंट बंद भी किया जा सकता है। सोशल मीडिया वेबसाइटस पर डायरेक्ट लिंक शेयर करने की जगह आप अपना एक फ्री ब्लॉग बनाये और फिर उसपर कुछ आकर्षक लेख लिखें। फिर उन लेखों को सोशल मीडिया वेबसाइटस पर शेयर करें।

अगर आप लोगो की जरूरत वाले लेख लिखते हैं या कोई फाइल डाउनलोड के लिए प्रदान करते हैं तो लोग आपकी वेबसाइट पर आपके लिंक को क्लिक करके पहुँच जायेंगे जहाँ आप अपने शार्ट किये हुए लिंक्स शेयर कर सकते हैं। दोस्तों इससे न केवल आपके लिंक्स से कमाई होगी बलकि आपकी वेबसाइट पे लगे हुए दूसरे विज्ञापनों से भी आपकी कमाई होगी।

मैंने बहुत सारी ऎसी वेबसाइटस देखीं हैं जो की केवल सोशल मीडिया से आये हुए ट्रैफिक के दम पर चल रहीं हैं और वह सफल भीं हैं।

तो दोस्तों ये थे मेरे 5 आसान तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप Adf.ly से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपने अभी तक Adf.ly ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे दिए हुए Sign Up बटन को क्लिक करके आप इसे ज्वाइन कर सकते है। दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की Adf.ly आपकी उमीदो पे पूरी तरह खरा उतरेगा इसलिए इसे एक बार ट्राई जरूर करें।

इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों।

क्या आप Adf.ly ज्वाइन करने की सोच रहें हैं ? अगर हाँ तो अभी Sign Up करें। 

http://bit.ly/visitadfly

मेरे कुछ और लेख जो आपको पसंद आएँगे :
best paying URL Shortener Of 2019

Comments

Premium Flexible Related Post Widget for Blogger – Blogspot