दोस्तो आज मै आपसे एक ऎसी वेबसाइट के बारे में बात करने जा रहा हूँ जिससे आप इस वर्ष में आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम है Adf.ly ! यह एक ऐसी सेवा है जो 2009 से ऑनलाइन है और लोगो को पैसा कमा कर दे रही है।
दोस्तो Adfly एक यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट है जिसका काम किसी भी लम्बे यूआरएल को शार्ट करना है। यूआरएल को शार्ट करने के साथ ही यह वेबसाइट आपको आपके द्वारा शार्ट किये हुए यूआरएल से पैसा कमाने का भी अवसर प्रदान करती है। मेरे जो मित्र यहाँ नए है और यूआरएल व यूआरएल शॉर्टेनेर्स के बारे में नहीं जानते है मै उन्हें बता देना चाहता हु की यूआरएल किसी भी वेबसाइट का एड्रेस होता है जिसे आप ब्राउज़र के एड्रेस बार में डालते है उस वेबसाइट तक पहुंचने के लिए।
चलिए एक उदहारण से समझते है मान लीजिये की आपको गूगल की वेबसाइट पर पहुँचना है तो आप अपने ब्राउज़र जैसे की गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स इत्यादि के एड्रेस बार में www.google.com या https://google.com type करते हैं फिर एंटर का बटन दबाते हैं। जैसे ही आप एंटर का बटन दबाते हैं आप गूगल की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं।
तो यहाँ हमारा यूआरएल है "www.google.com" व "https://google.com"। मुझे लगता है अब आपको समझ आ गया होगा की यूआरएल क्या होता है। तो चलिए अब आगे बढ़ते है। अक्सर कई वेबसाइटस या वेबपेजेस के यूआरएल बहुत लम्बे होते है जोकि देखने में अच्छे नहीं लगते तो इस तरह के यूआरएलस को हम छोटा कर लेते है ताकि वह अच्छे लगे और लोग उन्हें बिना हिचके क्लिक करे। इस तरह के लम्बे यूआरएलस को शार्ट करने के लिए जिन सेवाओं का हम प्रयोग करते हैं उन्हें हम यूआरएल शॉर्टनर्स कहते हैं।
यह पूरी प्रक्रिया यूट्यूब में दिखाये जाने वाले 5 सेकण्ड्स के विज्ञापन की तरह है जहाँ लोग विज्ञापनों को स्किप करके आगे बढ़ जाते है। दोस्तों आपको नहीं लगता यह एक बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का ?
दोस्तो Adf.ly से पैसा कमाने का तरीका बहुत ही आसान है। अगर आपके पास कोई यूआरएल /लिंक है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहतें हैं तो सबसे पहले आप उस यूआरएल को Adf.ly के यूआरएल शॉर्टनर टूल से शार्ट कर ले और फिर उसे अपने दोस्तों या किसी के साथ भी शेयर कर लें। जब भी कोई व्यक्ति आपके शार्ट किये हुए लिंक को क्लिक करेगा तब तब आपको उसका पैसा मिलेगा।
आप अपने शार्ट किये हुए लिंक्स को कहीं भी ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।
Adf.ly लोगो को पैसे देने के लिए CPM Model का इस्तेमाल करती है। इसका मतलब होता है हर 1000 views पर Adf.ly आपको कुछ पैसे देगी। आज की तारिख में Adf.ly आपको प्रति 1000 व्यूज पर $23 तक पे करती है। हालाँकि यह रेट्स लिंक क्लिक करने वाले व्यक्ति के देश पर निर्भर करते है।
कुछ देशों के लिए Adf.ly बहुत ही अच्छे रेट्स ऑफर करती है जबकि कुछ देशों के लिए इसके रेट्स एवरेज होते है। Adf.ly द्वारा ऑफर किये जाने वाले रेट्स को आप उनके पेआउट रेट्स पेज पर देख सकते है।
दोस्तों जिस प्रकार Paytm, PhonePe, Google Pay etc आपके फ़ोन नंबर को अकाउंट नंबर की तरह इस्तेमाल करती है उसी प्रकार से PayPal व Payoneer आपके ईमेल को आपके अकाउंट नंबर की तरह इस्तेमाल करती हैं।
Minimum Payout: $5
Payment Frequency: First payment on monthly basis after that all payments are made on daily basis.
Payment Options: PayPal and Payoneer
You May Also Like:
दोस्तो Adfly एक यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट है जिसका काम किसी भी लम्बे यूआरएल को शार्ट करना है। यूआरएल को शार्ट करने के साथ ही यह वेबसाइट आपको आपके द्वारा शार्ट किये हुए यूआरएल से पैसा कमाने का भी अवसर प्रदान करती है। मेरे जो मित्र यहाँ नए है और यूआरएल व यूआरएल शॉर्टेनेर्स के बारे में नहीं जानते है मै उन्हें बता देना चाहता हु की यूआरएल किसी भी वेबसाइट का एड्रेस होता है जिसे आप ब्राउज़र के एड्रेस बार में डालते है उस वेबसाइट तक पहुंचने के लिए।
चलिए एक उदहारण से समझते है मान लीजिये की आपको गूगल की वेबसाइट पर पहुँचना है तो आप अपने ब्राउज़र जैसे की गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स इत्यादि के एड्रेस बार में www.google.com या https://google.com type करते हैं फिर एंटर का बटन दबाते हैं। जैसे ही आप एंटर का बटन दबाते हैं आप गूगल की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं।
तो यहाँ हमारा यूआरएल है "www.google.com" व "https://google.com"। मुझे लगता है अब आपको समझ आ गया होगा की यूआरएल क्या होता है। तो चलिए अब आगे बढ़ते है। अक्सर कई वेबसाइटस या वेबपेजेस के यूआरएल बहुत लम्बे होते है जोकि देखने में अच्छे नहीं लगते तो इस तरह के यूआरएलस को हम छोटा कर लेते है ताकि वह अच्छे लगे और लोग उन्हें बिना हिचके क्लिक करे। इस तरह के लम्बे यूआरएलस को शार्ट करने के लिए जिन सेवाओं का हम प्रयोग करते हैं उन्हें हम यूआरएल शॉर्टनर्स कहते हैं।
Adf.ly हमे पैसा क्यों देती है ?
दोस्तो इस प्रश्न का उत्तर बहुत ही सरल है। वास्तव में होता यह है की जब भी हम किसी यूआरएल को adf.ly के साथ शार्ट करते है तो Adf.ly उसमे कुछ एड्स लगा देती है। इसका सीधा सा मतलब यह है की जब भी कोई व्यक्ति आपके शार्ट किये हुए लिंक/यूआरएल को क्लिक करता है तो उसे 5 सेकण्ड्स के लिए रोका जाता है और इन 5 सेकण्ड्स के दौरान लिंक क्लिक करने वाले व्यक्ति को कुछ एड्स/विज्ञापन दिखाए जाते है और इन्ही विज्ञापनों को लोगो को दिखने के लिए adf.ly आपको पैसा देता है।यह पूरी प्रक्रिया यूट्यूब में दिखाये जाने वाले 5 सेकण्ड्स के विज्ञापन की तरह है जहाँ लोग विज्ञापनों को स्किप करके आगे बढ़ जाते है। दोस्तों आपको नहीं लगता यह एक बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का ?
Adf.ly से पैसे कैसे कमाए ?
Adf.ly's URL Shortener Tool |
क्या Adf.ly को ज्वाइन करने के लिए किसी प्रकार के निवेश की आवश्यकता है ?
दोस्तो Adf.ly को ज्वाइन करना पूरी तरह फ्री है। कोई भी व्यक्ति जो पैसा कमाना चाहता है वह इस सेवा को ज्वाइन कर सकता है। Adf.ly को ज्वाइन करने के लिए आप नीचे दिए हुए Sign Up बटन को क्लिक कर सकते हैं।क्या Adf.ly से पैसे कमाने के लिए मेरे पास वेबसाइट होना अनिवार्य है ?
Adf.ly एक यूआरएल शॉर्टनर सर्विस है जो की किसी और विज्ञापन कंपनी से पूरी तरह अलग है। Adf.ly से पैसे कमाने के लिए आपके पास वेबसाइट होना अनिवार्य नहीं है। अगर आपके पास कुछ यूआरएलस /लिंक्स है जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है तो आप Adf.ly से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।आप अपने शार्ट किये हुए लिंक्स को कहीं भी ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।
आप Adf.ly से कितना पैसा कमा सकते है ? व इसका पैसे प्रदान करने का तरीका क्या है ?
Adf.ly से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है इसमें किसी भी प्रकार की उप्पर लिमिट नहीं है। आप जितने ज्यादा व्यक्ति अपने लिंक पर लाएंगे आप उतना ही ज्यादा Adf.ly से कमाएंगे।Adf.ly लोगो को पैसे देने के लिए CPM Model का इस्तेमाल करती है। इसका मतलब होता है हर 1000 views पर Adf.ly आपको कुछ पैसे देगी। आज की तारिख में Adf.ly आपको प्रति 1000 व्यूज पर $23 तक पे करती है। हालाँकि यह रेट्स लिंक क्लिक करने वाले व्यक्ति के देश पर निर्भर करते है।
कुछ देशों के लिए Adf.ly बहुत ही अच्छे रेट्स ऑफर करती है जबकि कुछ देशों के लिए इसके रेट्स एवरेज होते है। Adf.ly द्वारा ऑफर किये जाने वाले रेट्स को आप उनके पेआउट रेट्स पेज पर देख सकते है।
क्या Adf.ly यह दिखता है की मेरे लिंक्स को कितने लोगो ने क्लिक किया ?
Adf.ly आपको एक बहुत ही एडवांस्ड Stats Reporting System प्रदान करती है जो हर घंटे पर अपडेट होता है व आपके लिंक पर होने वाली हर एक्टिविटी को दिखता है। आपका स्टैट्स रिपोर्टिंग सिस्टम कई सारी टेबल्स व ग्राफ से मिलकर बना होता है जिसकी वजह से आपको अपने लिंक्स की स्टैट्स को समझने में आसानी होती है।Adf.ly से पैसे निकलने के लिए मुझे अपने अकाउंट में कितना पैसा अर्जित करना होगा ?
दोस्तो Adf.ly से पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम $5 होने चाहिए। यह एक बहुत ही छोटा अमाउंट है जो मुझे विश्वास है की आप आसानी से कमा लेंगे।आपका पैसा आपके अकाउंट में कब पहुंचेगा ?
दोस्तो Adf.ly का पेमेंट सिस्टम थोड़ा अलग है। जब आप पहली बार Adf.ly से पैसे निकालेंगे तो आपको आपका पैसा अगले महीने की 1 तारिख को मिलेगा। इसके बाद जब भी आप पैसे निकालेंगे तो आपका पैसा आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर पहुँच जायेगा।क्या Adf.ly मेरे पैसे को सीधे मेरे बैंक अकाउंट में पहुँचाती है ?
Adf.ly एक अंतरराष्ट्रीय सेवा है तो इसके लिए हर किसी के बैंक अकाउंट में पैसे पहुंचना असंभव है। Adf.ly लोगो को पे करने के लिए PayPal और Payoneer पेमेंट प्रोसेसर्स का इस्तेमाल करती है। ये दोनों सेवाएं Paytm, Google Pay, PhonePe इत्यादि की तरह ही हैं। मै सामान्यतः PayPal का इस्तेमाल करता हूँ अपने पैसे निकलने के लिए। मै Adf.ly से PayPal में पैसे ले लेता हूँ और फिर PayPal उस पैसे को अधिकतम 2 से 3 दिनों के अंतराल में मेरे बैंक अकाउंट में पंहुचा देता है।दोस्तों जिस प्रकार Paytm, PhonePe, Google Pay etc आपके फ़ोन नंबर को अकाउंट नंबर की तरह इस्तेमाल करती है उसी प्रकार से PayPal व Payoneer आपके ईमेल को आपके अकाउंट नंबर की तरह इस्तेमाल करती हैं।
क्या Adf.ly से पैसे कमाने का कोई और तरीका है ?
जी हाँ दोस्तों आप Adf.ly से कुछ और पैसा भी कमा सकते है। Adf.ly एक रेफरल प्रोग्राम भी चलता है जिसमे अगर आप अपने दोस्तों को ज्वाइन कराते है तो आपको 20% कमीशन मिलता हैं। ये ही नहीं अगर आप किसी एडवरटाइजर को Adf.ly पर भेजते है तो जो भी वो निवेश करेगा उसका 5% कमीशन आपको Adf.ly देती है।Adf.ly पे करती है इसका कोई प्रमाण है ?
दोस्तो Adf.ly एक बहुत ही पुरानी व विश्वसनीय सेवा है। इसके पेमेंट के प्रमाण आप विभिन्न वेबसाइटस व फ़ोरम्स पर ढूंढ सकते है। फिर भी क्यूँकि मै आपको इस सेवा के बारे में बता रहा हूँ तो मेरा दायित्व बनता है की मै आपको अपने पेमेंट का प्रमाण दिखाऊँ। इसलिए दोस्तों मैंने अपना लेटेस्ट पेमेंट प्रूफ नीचे शेयर किया है जिसे आप देख सकते हैं।क्या आप Adf.ly ज्वाइन करने की सोच रहें हैं ?
Some Basic Details About Adf.ly:
Network Type: Non-Adult URL ShortenerMinimum Payout: $5
Payment Frequency: First payment on monthly basis after that all payments are made on daily basis.
Payment Options: PayPal and Payoneer
You May Also Like:
- 15 Best URL Shorteners To Make Money Online In 2019 (Recommended)
- How To Make $200 Per Month From Adf.ly ? (Recommended)
- Adf.ly Vs Cutwin Comparison - Find Out Which One Is Better ? (Recommended)
Comments
Post a Comment