Cutwin क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है ? पूरी जानकारी हिंदी में।

best paying URL Shortener Of 2019
दोस्तों आज मै जिस वेबसाइट के बारे में आपसे बात करने जा रहा हूँ वह एक यूआरएल शॉर्टनर सर्विस है जो कि न केवल आपके यूआरएलस को छोटा करती है बल्कि साथ ही आपको आपके द्वारा शार्ट किये हुए लिंक्स से पैसे कमाने का भी अवसर प्रदान करती है।

मेरे जिन मित्रों को यूआरएल शॉर्टेनेर्स के बारे में जानकारी नहीं है उन्हें मै संक्छेप में बता देना चाहता हूँ। यूआरएल शॉर्टनर एक ऐसा टूल होता है जिसका काम आपके लिंक्स/यूआरएलस को छोटा करना होता है।

चलिए इसे एक उदहारण से समझते है। मान लीजिये की आपके पास एक बहुत ही लम्बा यूआरएल है जैसे -

https://www.google.com/search?source=hp&ei=wRfhXPeqLcGmwgPz-ZWIBQ&q=cutwin+review&oq=cutwin+review&gs_l=psy-ab.12..35i39.271.4224..4460...2.0..0.372.3525.0j6j9j1......0....1..gws-wiz.....0..0i131j0j0i10j0i20i263j0i30j0i22i30.ZSAXrBwMsuo

ऊपर दिए हुए यूआरएल को देख कर आप कह सकते है की यह एक बहुत ही बड़ा यूआरएल है। अक्सर लोगबाग इस तरह की लम्बे दिखने वाले यूआरएलस को क्लिक करने से बचते है। उनका इन्हे क्लिक न करना भी स्वाभाविक है क्यूँकि इस प्रकार के यूआरएल को देख कर किसी के भी मन में यह सवाल उत्पन्न हो सकता है की क्या यह यूआरएल जेन्युइन है ? या फिर ये किसी प्रकार का नुकसान पहुँचाने वाला यूआरएल है।

तो दोस्तों इस समस्या के समाधान के लिए यूआरएल शॉर्टनर सर्विसेज आयी और इनके माध्यम से आज हम किसी भी बड़े दिखने वाले यूआरएल को छोटा व खूबसूरत बना सकते है। छोटा किया हुआ यूआरएल भी एकदम वैसा ही काम करता है जैसा की बड़ा वाला यूआरएल। आसान सब्दो में कहूँ तो छोटा किया हुआ लिंक भी आपको उसी पेज पर पहुँचाता है जहाँ कि बड़ावाला।

नीचे दिया हुआ यूआरएल ऊपर दिए हुए बड़े यूआरएल का छोटा प्रारूप है। अब आप खुद ही तुलना करके बताये की कौनसा यूआरएल आपको ज्यादा अच्छा लग रहा है ?

http://cutwin.com/VXIO

मित्रों ऊपर दिए गए दोनों लिंक आपको सामान पेज पर पँहुचाते है।

मुझे लगता है की अब तक आपको यूआरएल शॉर्टेनेर्स व उनके काम की आपको जानकारी हो गयी होगी।  लेकिन यह भी हो सकता है की आपके मन में यह सवाल उठ रहा हो की कोई कम्पनी आपको यूआरएल शार्ट करने के लिए पैसे क्यों देगी ? यह सवाल उठना स्वाभाविक है और यह एक अच्छा सवाल भी है। तो चलिए दोस्तों आपके मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब भी दे लेते है।

यूआरएल शॉर्टेनेर्स हमें पैसा क्यों देती है ?

तो दोस्तों इस सवाल का जवाब बहुत ही आसान है। वास्तव में होता यह है कि जब भी हम अपने किसी भी यूआरएल को किसी पैसा देने वाली यूआरएल शॉर्टनर से छोटा करते है तो वो उस छोटे किये हुए यूआरएल में कुछ विज्ञापन सम्मलित कर देतीं है। तो जब भी कोई आपके यूआरएलस को क्लिक करता है तो उन्हें अंतिम पेज (जहाँ कि आप लोगों को भेजना चाहते है) पर पहुँचाने से पहले उन्हें 5 या 10 सेकण्ड्स का विज्ञापन दिखाया जाता है जिसके बाद वह लोग विज्ञापन को स्किप करने वाला बटन दबा कर फाइनल पेज पर पहुँच सकते है।

यह पूरी प्रक्रिया उसी प्रकार है जिस तरह आप यूट्यूब में देखते है जहाँ आपको किसी भी वीडियो को स्टार्ट करने से पहले 5 सेकण्ड्स का विज्ञापन दिखाया जाता है। यूआरएल शॉर्टेनेर्स आपको इन्ही विज्ञापनों को लोगो को दिखने के लिए पैसे देतीं हैं।

Cutwin से पैसे कैसे कमाएँ ?

मित्रों Cutwin से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको Cutwin की वेबसाइट पर Sign Up करना होगा जिसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा। Sign Up करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसमे की केवल आपको एक ईमेल की जरूरत होगी। मेरा मनना है की आप सभी के पास एक ईमेल अकाउंट होगा ही।

तो दोस्तों बस आपको सबसे पहले उनके Sign Up पेज पर पहुँचना होगा और वहाँ दिए हुए छोटे से Sign Up फॉर्म को भरना होगा। आप Cutwin के Sign Up पेज पर पहुंचने के लिए नीचे दिए हुऐ "Sign Up Now" बटन को क्लिक कर सकते है।

http://bit.ly/visitcutwin

अब आपको Sign Up फॉर्म में एक username सेलेक्ट करना होगा। आप इस फील्ड में आपका कोई भी पसंदीदा username डाल सकते हैं। इसके बाद अगली फील्ड में आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना होगा। अब आपको अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड सेट करना होगा और दुबारा उसी पासवर्ड को डाल करके अपने पासवर्ड की पुस्टि करनी होगी।

अब सबमिट का बटन दबाये और आपका अकाउंट खुल जायेगा। हो सकता है आपको एक अकाउंट एक्टिवेशन का ईमेल आये तो ईमेल में दिए हुए लिंक को क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर लें। दोस्तों यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है और सामान्यतः इसमें 2 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता है।

क्यूँकि अब आपका अकाउंट बन चुका है तो अब आप पैसे कमाने के लिए तैयार है। पैसे कमाने के लिए अब आप सबसे पहले अपने अकाउंट में "New Shorten Link" पर क्लिक करें। फिर आप उसमे अपना कोई भी लिंक डालें और उसे शार्ट कर लें।

अब आप अपने शार्ट किये हुए लिंक को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक को क्लिक करके फाइनल पेज पर पहुंचेगा आपको कुछ पैसा मिलेगा। अब हो सकता है आपके मन में ये सवाल उठ रहा हो की आखिर आपको कितना पैसा मिलेगा ? तो चलिए दोस्तों इसे भी समझ लेते हैं।

Cutwin आपको कैसे और कितना पैसा देती है ?

मित्रों Cutwin CPM model पर काम करती है जिसका मतलब होता है की वह आपके लिंक को प्रति हज़ार बार क्लिक किये जाने पर आपको कुछ फिक्स्ड धनराशि प्रदान करती है। यह धनराशि आपके लिंक को क्लिक करने वाले व्यक्ति के देश पर निर्भर करती है।

इसे एक उदहारण से समझ लेते हैं। आज के मौजूदा रेट्स के अनुसार अगर आपके लिंक को जर्मनी देश के लोग 1000 बार क्लिक करते हैं तो आपको इसके लिए $8.10 प्रदान किये जाते है जो की काफी अच्छा अमाउंट है। इसी प्रकार से विभिन्न देशो के लिए अलग अलग रेट्स प्रदान किये जाते है।

अगर उनकी payout rates पेज की लिस्ट में किसी देश का नाम नहीं है इसका मतलब यह है की आपको worldwide deal के हिसाब से पैसा दिया जायेगा जिसके अनुसार आपको $2.70 प्रति 1000 व्यूज मिलता है। यह भी एक बहुत ही अच्छा अमाउंट है 1000 व्यूज के हिसाब से।

तो दोस्तों देर किस बात की है क्यों ना आप भी इस सुविधा का लाभ उठाये और कम से कम इस सर्विस को एक बार ट्रॉय जरूर करें।

Cutwin आपको पैसा कैसे और कब देता है ?

दोस्तों कटविन से पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम $1 होना चाहिए इसके बाद आप इस पैसे को निकल सकते हैं।

कटविन से पैसे निकालने के लिए आपके पास PayPal अकाउंट होना अनिवार्य है। जो लोग PayPal के बारे में नहीं जानते है मै उन्हें बता देना चाहता हूँ की ये पेमेंट प्रोसेसर Google Pay, Paytm या PhonePe की तरह ही है बस फर्क इतना है की ये एक इंटरनेशनल सर्विस है। इसपर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और कोई भी इस पर अकाउंट बना सकता है।

PayPal और हमारे डोमेस्टिक पेमेंट प्रोसेसर्स में एक और फर्क है हमारे पेमेंट प्रोसेसर्स मोबाइल नंबर या UPI ID का उपयोग करते हैं जबकि PayPal आपके ईमेल को आपके अकाउंट नंबर की तरह इस्तेमाल करता है।

Cutwin का पेमेंट सिस्टम बहुत ही तेज़ है और यह आपके पेमेंट को आपके पेमेंट रिक्वेस्ट करने के 4 दिनों के अंदर ही पे कर देता है जो कि मेरी नजर में काफी तेज़ है।

अन्य सेवाएँ जो Cutwin आपको प्रदान करता है :

Cutwin आपको एक बहुत ही आधुनिक स्टैट्स रिपोर्टिंग सिस्टम प्रदान करता है जहाँ आप अपने लिंक पर होने वाली हर एक एक्टिविटी को देख सकते है व अपने लिंक्स द्वारा कमाएँ हुए पैसो को भी देख सकते है। इसके अलावा आप अपने सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले टॉप 10 लिंक्स को भी देख सकते हैं।

कटविन द्वारा प्रोवाइड किया हुआ स्टैट्स रिपोर्टिंग सिस्टम कई सारी टेबल्स व ग्राफ से मिलकर बना होता है जिसकी वजह से आप अपनी स्टैट्स को आसानी से एनालाइज कर सकते हैं।

स्टैट्स रिपोर्टिंग सिस्टम के अलावा कटविन कई सारे टूल्स भी प्रदान करता है जो आपको ज्यादा पैसा कमाने में मदद करते है व आपका काम भी आसान करते है।

Cutwin लोगो को पैसे पे करती है इसका क्या प्रमाण है ?

Cutwin एक विश्वसनीय यूआरएल शॉर्टनर सर्विस है जो की पिछले 3 सालो से लोगो को पे कर रही है वो भी समय पर। मैंने खुद इस यूआरएल शॉर्टनर से कई सारे पेमेंट्स रिसीव किये है जिनमे से एक मै आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी की यह यूआरएल शॉर्टनर पे करती है।
 तो दोस्तों ये थी कटविन यूआरएल शॉर्टनर की पूरी जानकारी। अगर अभी अभी आपको इसके बारे में कोई और जानकारी चाहिए तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूँछ सकते हैं। मै आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करूँगा। धन्यवाद्।

क्या आप Cutwin ज्वाइन करने की सोच रहें हैं ?

http://bit.ly/visitcutwin

Some Basic Details About Cutwin:

Network Type: Non-adult URL Shortener
Minimum Payout: $1
Payment Options: PayPal
Payment Frequency: Within 4 Days Of Payment Request

You May Also Like:
best paying URL Shortener Of 2019

Comments

Premium Flexible Related Post Widget for Blogger – Blogspot