WordPress पर Website कैसे बनायें ?

best paying URL Shortener Of 2019

how to create a WordPress website in Hindi
दोस्तों WordPress एक बहुत ही अच्छा platform है जहाँ पर की हम अपनी एक Professional Website बना सकते हैं। WordPress अन्य platforms के मुकाबले काफी ज्यादा Popular है। इसकी इस लोकप्रियता का कारण है की ये बहुत ही easy-to-use platform है और साथ ही बहुत ही SEO friendly भी है।

तो अगर आप भी WordPress पर अपनी एक Website बनाना चाहते हैं लेकिन आप ये नहीं जानते हैं की कैसे शुरुआत करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। इस पोस्ट में मै आपको बताऊँगा की आप कैसे एक WordPress Website बना सकते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा।

WordPress पर Website कैसे बनायें ?

WordPress पर Website बनाना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की technical knowledge की जरूरत नहीं है। हालाँकि आपको एक WordPress वेबसाइट बनाने के लिए कुछ संसाधनों को जरूरत होगी और आपको WordPress को install करना भी आना चाहिए।

पहले मै इस पोस्ट में संसाधनों की चर्चा करूँगा फिर पोस्ट के अंत में मै आपको बताऊँगा की आप WordPress को कैसे install कर सकते हैं।

तो चलिए पहले जानते हैं की आपको WordPress पर Website बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी।

दोस्तों WordPress पर Website बनाने के लिए आपको केवल दो चीजों की आवश्यकता होती है।
  1. Web Hosting 
  2. Domain Name 

Web Hosting क्या है ?

दोस्तों इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए हमे Web Hosting की जरूरत होती है। Web Hosting में एक Server होता है जोकि हमारी वेबसाइट की फाइल्स को store करके रखता है और जरूरत पड़ने पर इन फाइल्स को हमारी वेबसाइट के visitors के web browsers तक पहुँचाता है।

आप एक Web Server को एक CPU मान सकते हैं जिसमे की एक Hard Disk होती है, RAM होती है और एक Operating System भी installed होता है।

दोस्तों वैसे हो हम अपने घर के कंप्यूटर से भी अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं लेकिन फिर उस Computer को हमे हमेशा चालू रखना होगा ताकि हमारी वेबसाइट हमेशा ऑनलाइन बनी रहे। इसके साथ ही आपको कई सारे security measures भी लेने पड़ेंगे जिसकी वजह से आपकी Web Hosting की Cost बहुत बढ़ जाएगी।

यही कारण है की ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर से वेबसाइट को होस्ट करने की वजाय Web Hosting Companies से Web Hosting खरीदना पसंद करते हैं।

WordPress Websites के लिए आज के समय में SiteGround सबसे अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करती है। इसके Web Hosting प्लान्स भी काफी सस्ते है तो हर कोई इसकी होस्टिंग को afford कर सकता है। तो अगर आप चाहें तो SiteGround से भी अपनी Website के लिए Web Hosting खरीद सकते हैं।

हालाँकि अगर आप SiteGround की तरह ही अन्य अच्छी Web Hosting Companies के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक कर सकते हैं।

Domain Name क्या है ?

दोस्तों Domain Name किसी भी Website का नाम होता है जैसे www.facebook.com या www.google.com। लोग आपकी वेबसाइट को आपकी वेबसाइट के नाम से ही पहचानते है और इसी नाम को अपने Web Browser में डाल कर आपकी वेबसाइट तक पहुँच पाते हैं।

वैसे तो Internet पर बहुत सी कम्पनिया Domain Name बेचती हैं लेकिन मै आपको Namecheap से Domain खरीदने की सलाह देता हूँ। इसके मूलतः दो कारण हैं :
  • ये काफी सस्ते में डोमेन बेचती है। 
  • ये आपको फ्री में Domain Privacy देती है जोकि आपको अन्य जगहों पर खरीदनी पड़ती है। 
Namecheap का after sale support भी बहुत अच्छा है इसी कारण से मै हमेशा अपने वेबसाइट visitors को इससे डोमेन खरीदने की सलाह देता हूँ। हालाँकि आप चाहें तो कहीं से भी डोमेन खरीद सकते हैं।

दोस्तों जब ये दो चीजे हमारे पास हो जातीं हैं तो बस हमे WordPress को अपनी Web Hosting पर install करना होता है और उसके बाद हमारी वेबसाइट चालू हो जाती है।

WordPress को Web Hosting पर कैसे Install करें ?

दोस्तों WordPress को अपनी Web Hosting पर install करना बहुत ही आसान है। इस काम में आपको मुश्किल से 10 मिनट लगते हैं।

WordPress को इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने Web Hosting Account में लॉगिन करना होता है और फिर वहाँ पर cPanel की मदद से आप WordPress को install कर सकते हैं।

WordPress को cPanel के जरिये कैसे install करना है इसके लिए मैंने एक अलग से बहुत ही detailed पोस्ट लिखा है जिसे की आप नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
best paying URL Shortener Of 2019

Comments

Premium Flexible Related Post Widget for Blogger – Blogspot